A S T R O L O G Y

तंत्र-मंत्र- :

यह बात सही है कि भारतीय ज्योतिष भाग्य के सिद्धांत को मानता है, लेकिन वह यह भी कहता है कि व्यक्ति पूजा, तंत्र-मंत्र, स्त्रोत पाठ, तप, जप व दान आदि जैसे उपायों से अपने भाग्य को बदल सकता है। सवाल उठता है कि व्यक्ति किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है और किन ग्रहों व नक्षत्रों की चाल से उसके जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है? इस बात की जानकारी एक ज्योतिषी ही दे सकता है और कोई धर्मात्मा ही बता सकता है कि पीड़ित व्यक्ति को कौन सी पूजा व जप आदि कब और कैसे करना है, क्योंकि मंत्र जाप के लिए, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के पूजा मंत्र का पाठ करना चाहते हैं और उसका उद्देश्य क्या है? इसलिए इसमें ज्योतिषाचार्य की सलाह बेहद आवश्यक है। कई बार पूजा, मंत्र व साधना आदि में व्यक्ति को अपनी सामान्य दिनचर्या के दौरान कड़े नियमों का पालन भी करना पड़ता है। विषम परिस्थियों में यदि व्यक्ति मंत्रों का सहारा लेता है तो उसकी राह आसान हो जाती है। इन दिनों तमाम लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन रातों-रात चमत्कार की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए।

जहां तक तंत्र की बात है तो वर्तमान में लोगों ने इसे जादू-टोने से जोड़ दिया है, लेकिन इसका वास्तविक उद्देश्य मानव जीवन के हर पहलू को बेहतर बनाना है। तंत्र एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे शरीर व मन शुद्ध होता है और इससे भौतिक व आध्यात्मिक जीवन की हर समस्या का निदान किया जा सकता है। इससे भगवान को अनुभव करने में सहायता मिलती है। यह व्यक्ति को क्रोध, भूख, प्यास, घृणा, अहंकार,एकाग्रता, मानसिक शक्तियों आदि को पूर्ण और नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। कोई व्यक्ति तंत्र की सही प्रक्रिया को अपना कर अपने दिमाग का भरपूर इस्तेमाल कर पाता है और अद्भुत शक्तियों का स्वामी बन जाता है। ज्योतिषाचार्य महामंडलेश्वर महंत कन्हैया नंद प्रभु गिरी का कहना है कि तंत्र, मंत्र, जप और तप के जरिए असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। तंत्र- मंत्र की साधना सबसे कठिन जरूर है, लेकिन बेहद असरदार है, लेकिन इसे करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी का परामर्श लेना बेहद आवश्यक है। अपने मन से या कहीं से अधकचरी जानकारी लेकर इस दिशा में कोई प्रयास नहीं करना चाहिए। महंत जी से संस्थान से तंत्र-मंत्र की साधना से बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यदि आप भी इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए फोन नंबर पर काल कर समय मांग सकते हैं।