A S T R O L O G Y

वास्तु – :

आज भी घर बिना भूमिपूजन के नही बनवाया जाता, वास्तु शास्त्र के अनुकरण से बनवाया गया भवन हमेशा फलता फूलता है, हमे कोई भी वास्तु दोष नही लगता। हर दिशा का अपना ही अलग महत्व होता है।

हर दिशा की अपने कुछ नियम होते हैं तथा भिन्न भिन्न महत्व होते हैं।

घर में खुश शांति बनी रहे धन समृद्धि आती रहे इसके लिए हर उपाय करते हैं. लेकिन इन सारे कार्यों के साथ-साथ वास्तु शास्त्रों में काफी कुछ कहा गया है. घर का सबसे अहम हिस्सा रसोई होता है इसलिए वास्तु शास्त्रों के अनुसार, रसोई की चीजों का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए. इन चीजों की वजह से घर में नकारात्मकता रहती है. घर की रसोई में ऐसी ही चार चीजें हैं, जिन्हें हमेशा ज्यादा मात्रा में लाएं. ये चीजें रसोई में खत्म हो जाती हैं, तो नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ने लगता है और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसमें ऐसी कुछ बातें बताई गई हैं जिनको ध्यान में रखकर आप घर से नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने में सफल हो सकते हैं. साथ ही आपकी किस्मत बदल सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सप्ताह में एक बार कपूर का पूजन करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसके साथ ही घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य स्वस्थ रहते हैं और घर से बीमारियां दूर होती हैं.